IIFCL

IIFCL

IIFCL

IIFCL

IIFCL

सूचना का अधिकार, 2005 के खंड-4(1) (ख) अंतर्गत सूचना

सूचना का अधिकार, 2005 के खंड-4(1) (ख) अंतर्गत सूचना

  1. संगठन के क्रिया-कलापों एवं कर्तव्यों का ब्‍यौरा
  2. इंडिया इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) को सरकार के पूर्णस्‍वामित्‍वाधीन कंपनी के तौर पर कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत दिनांक 5 जनवरी, 2006 को निगमित किया गया था। कंपनी की प्राधिकृत पूंजी 5,000 करोड़ रूपये है जिसमें से वर्तमान में चुकता पूंजी 3,300 करोड़ रूपये है। इसके अतिरिक्‍त कंपनी के उधार लेने के कार्यक्रम को राष्ट्रिक सहायता हासिल है जब भी अपेक्षित हो। आईआईएफसीएल देश में योजना (सिफ्टी) के अनुसार वाणिज्यिक रूप से व्‍यावहारिक अवसंरचना परियोजनाओं का वित्‍तपोषण करता है। आम तौर पर आईआईएफसीएल निम्‍नलिखित विधि से ऐसी परियोजनाओं का वित्‍तपोषण करता है:
    1. दीर्घावधि ऋण
    2. बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों को उनके द्वारा प्रदान किए गये ऋणों के लिए 10 वर्षों की अवधि के साथ पुनर्वित्‍त
    3. भारत सरकार द्वारा अनुमोदित कोई अन्य विधि |

  3. अपने अधिकारियों तथा कर्मचारियों की शक्तियां तथा कर्त्तव्य
  4. कंपनी के सभी अधिकारियों के पास विनिर्दिष्‍ट कर्तव्य तथा प्रत्‍यायोजित शक्तियां होती हैं जो अपने पदों/कार्यक्षेत्र के आधार पर रोजमर्रा के आवश्‍यक क्रिया-कलापों के लिए अपेक्षित हों। बोर्ड अधिकारियों के ऐसी शक्तियों के प्रत्‍यायोजन पर निर्णय लेता है । इन शक्तियों की समीक्षा/संशोधन किया जाता है जो संगठन की अपेक्षा के अलावा सरकार के दिशानिर्देशों पर निर्भर करता है।

  5. पर्यवेक्षण एवं जवाबदेही की प्रणाली सहित निणर्य लेने की प्रक्रिया में अपनाई गयी प्रक्रिया
  6. कंपनी में निर्णय लेने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में भली भांति परिभाषित व्यवस्था विद्यमान है। कंपनी का पूरा प्रबंधन कंपनी के निदेशक मंडल में निहित है। निदेशक मंडल कंपनी के भीतर निर्णय लेने वाली सर्वोच्च समिति (बॉडी) होती है। कंपनी अधिनियम 1956 के उपबंधों के अनुसार कुछ मामलों में आम बैठक में कंपनी के शेयरधारकों का अनुमोदन आवश्यक होता है। कंपनी आवश्यकता पड़ने पर समिति आधारित दृष्टिकोण का पालन करती है। अधिकारीगणों के विभिन्‍न स्‍तरों पर एवं अध्‍यक्ष व प्रबंध निदेशक द्वारा उन्‍हें मंडल द्वारा प्रत्‍यायोजित शक्तियों के अनुसार प्रशासनिक निर्णय लिये जाते हैं।

  7. कंपनी द्वारा अपने क्रिया-कलापों के निर्वहन के लिए निर्धारित मानदंड
  8. नीतियां एवं मानदंड भारत सरकार व कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा अनुमोदित होते हैं।

  9. अपने क्रिया-कलापों का निर्वहन करने के लिए कंपनी द्वारा धारित अथवा अपने नियंत्रण के अधीन अथवा अपने कर्मचारीगणों द्वारा प्रयुक्‍त नियम, विनियम, अनुदेश, नियमावली एवं अभिलेख
  10. इंडिया इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) को सरकार के पूर्णस्‍वामित्‍वाधीन कंपनी के तौर पर कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत दिनांक 5 जनवरी, 2006 को निगमित किया गया था। कंपनी की प्राधिकृत पूंजी 5,000 करोड़ रूपये है जिसमें से वर्तमान में चुकता पूंजी 3,300 करोड़ रूपये है। इसके अतिरिक्‍त कंपनी के उधार लेने के कार्यक्रम को राष्ट्रिक सहायता हासिल है जब भी अपेक्षित हो। आईआईएफसीएल देश में योजना (सिफ्टी) के अनुसार वाणिज्यिक रूप से व्‍यावहारिक अवसंरचना परियोजनाओं का वित्‍तपोषण करता है। आम तौर पर आईआईएफसीएल निम्‍नलिखित विधि से ऐसी परियोजनाओं का वित्‍तपोषण करता है: देश में योजना (सिफ्टी) के सन्दर्भ में आईआईएफसीएल वाणिज्यिक सक्षम आधारभूत संरचनाओं को कोष प्रदान करती है| विस्तृत रूप से, आईआईएफसीएल ऐसी योजनाओं का वित्तपोषण निम्नलिखित तरीकों द्वारा करती है:
    1. संस्‍था के अंतर्नियम एवं संस्‍था के बहिर्नियम
    2. सिफ्टी
    3. समय-समय पर सरकार, भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी), सीबीडीटी, कंपनी के निदेशक मंडल इत्‍यादि के निर्देा/परिपत्र
    4. कारोबार के निपटान इत्यादि के मामले में कंपनी द्वारा जारी विभिन्‍न परिपत्र, अनुदेश
    विभिन्‍न क्रिया-कलापों के निर्वहन के लिए कर्मचारीगणों द्वारा आंतरिक उपयोग हेतु प्रचालन नियमावली की तैयारी प्रगति पर है।

  11. कंपनी द्वारा या अपने नियंत्रण में धारित दस्तावेजों की श्रेणियों का विवरण
  12. कंपनी अपने कार्यालय में शेयरधारकों की पंजिका एवं मंडल की बैठकों की कार्यवाहियों का अभिलेख रखती है।

  13. किसी ऐसी व्‍यवस्‍था का ब्‍यौरा जो अपनी नीति के सूत्रीकरण अथवा तत्‍संबंधी कार्यान्‍वयन के संबंध में लोक सदस्‍यों के परामर्श में अथवा अभ्‍यावेदन के लिए मौजूद है।
  14. कंपनी अपनी तिमाही व वार्षिक परिणाम/रिपोर्ट कंपनी की वेबसाइट पर प्रकाशित करती है।

  15. बोर्ड परिषद्, समिति तथा अन्य संस्थाएं जो दो या दो से अधिक व्यक्तियों द्वारा स्वयं के भाग के रूप में निर्मित है या इसे परामर्श देने के उद्देश्य से है, तथा जैसा की या इन बोर्ड, परिषदों, समितियों, तथा अन्य संस्थाओं का अधिवेशन जनता के लिए मुक्त होता है, या अधिवेशन का विवरण शीघ्र लोगों तक नहीं पहुँच सकता है| मंडल, परिषद, समिति एवं अन्‍य निकाय जो अपनी सूचना के भाग के तौर पर अथवा के प्रयोजनार्थ दो या दो से अधिक व्‍यक्तियों से मिलकर बने हैं, एवं क्‍या उन मंडलों, परिषदों, समितियों एवं अन्‍य निकायों की बैठकें जनता के लिए उपलब्‍ध हैं अथवा ऐसी बैठकों के कार्यवृत्‍तों तक लोगों की पहुंच है, का विवरण
  16. कंपनी में निम्‍नलिखित निकाय विद्यमान हैं:
    1. निदेशक मंडल
    2. मंडल की लेखा परीक्षा समिति
    3. प्रबंधन एवं निवेश समिति
    4. कार्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व समिति
    5. बांड निर्गम समिति
    6. पारिश्रमिक समिति
    7. जोखिम प्रबंधन एवं ऑल्‍को समिति (आरएमएसी)

    मंडल तथा इसकी समिति नियमित अंतरालों पर बैठक करती है तथा कंपनी को अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में मार्गदर्शन करती है। बोर्ड या समिति की बैठकें जनता के लिए खुले नहीं होते हैं तथा ऐसी बैठको के कार्यवृत्तों तक जनता की पहुंच नहीं होती है।

  17. वरिष्ठता के आधार पर अपने अधिकारियों तथा कर्मचारियों की निर्देशिका
  18. ग्रेड आधारित वरिष्ठता के आधार पर अधिकारियों तथा कर्मचारियों की सूची अनुलग्‍नक I में उपलब्‍ध है।

  19. प्रतिपूर्ति की प्रणाली यथा विनियमों में प्रदान की गई है सहित अपने प्रत्येक अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा प्राप्‍त मासिक पारिश्रमिक
  20. अधिकारियों तथा कर्मचारियों के वेतनमान का विस्‍तृत विवरण अनुलग्‍नक II में प्रदान किया गया है ।

  21. भुगतान पर रिपोर्ट तथा अपनी प्रत्येक एजेंसी को आय-व्यय का किया गया आवंटन सभी योजनाओं की विशिष्टता की और संकेत करता है| अपनी एजेंसी को आबंटित बजट जिसमें सभी योजनाओं का ब्‍यौरा, प्रस्‍तावित व्‍यय एवं किए गये संवितरण पर रिपोटों का उल्‍लेख हो।
  22. आईआईएफसीएल प्रत्येक वर्ष आय-व्यय का बजट तैयार करता है। आईआईएफसीएल द्वारा किया गया व्‍यय बजट से नियंत्रित होता है।

  23. आबंटित बजट सहित सब्सिडी कार्यक्रमों के निष्‍पादन के तरीके एवं ऐसे कार्यक्रमों के लाभार्थियों का विवरण
  24. आईआईएफसीएल प्रत्येक वर्ष आय-व्यय का बजट तैयार करता है। आईआईएफसीएल द्वारा किया गया व्‍यय बजट से नियंत्रित होता है।

  25. इसके द्वारा प्रदत्त रियायात, अनुमतिपत्र या प्राधिककारों के प्राप्तकर्ताओं का ब्‍यौरा
  26. कंपनी में रियायत, अनुमतिपत्रों एवं प्राधिकारों इत्‍यादि प्रदान करने का कोई कार्यक्रम विद्यमान नहीं है।

  27. इसको उपलब्ध अथवा धारित सूचना के संबंध में विवरण जिसे इलेक्‍ट्रोनिक फार्म में घटाया गया हो।
  28. सामान्य सूचना कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है

  29. नागरिकों को पुस्‍तकालय अथवा अध्‍यक्ष कक्ष के कार्य घंटे सहित सूचना प्राप्‍त करने के लिए उपलब्‍ध सुविधाओं का ब्‍यौरा यदि जन उपयोग के लिए अनुरक्षित है।
  30. नागरिकों को सूचना प्राप्‍त करने के लिए सुविधाएं वेबसाइट पर प्रदर्शित की गई हैं। लोग कंपनी के पीआईओ से भी संपर्क कर सकते हैं जिसका पता नीचे दिया गया है। कंपनी में जन उपयेाग के लिए कोई पुस्तकालय या अध्ययन कक्ष विद्यमान नहीं है।

  31. जन सूचना अधिकारी( पीआईओ), तथा अपीलीय प्राधिकारी का नाम, पद तथा अन्य ब्‍यौरा
  32. पीआईओ/एपीआईओ एवं अपीलय प्राधिकारी के नाम व पते नीचे दर्शाये गये हैं:

आईआईएफसीएल की मंडल स्‍त्‍रीय समितियां

  1. लेखा परीक्षा समिति
  2. प्रबंधन एवं निवेश समिति
  3. कार्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व समिति
  4. बांड निर्गम समिति
  5. पारिश्रमिक समिति
  6. जोखिम प्रबंधन एवं ऑल्‍को समिति (आरएमएसी)

मुख्य जन सूचना अधिकारी

नाम पदनाम पता दूरभाष ईमेल
संजय कुमार उप महाप्रबंधक
इंडिया इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल),5वां तल ब्लॉक 2, प्लेट ए एवं बी एनबीसीसी टावर ईस्ट किदवई नगर नई दिल्ली दूरभाष: 011-23450299 011-24662626
sanjay@iifcl.in

अपीलीय प्राधिकारी

नाम पदनाम पता दूरभाष ईमेल
राजीव मुखीजा मुख्य महाप्रबंधक
इंडिया इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल),5वां तल ब्लॉक 2, प्लेट ए एवं बी एनबीसीसी टावर ईस्ट किदवई नगर नई दिल्ली दूरभाष: 011-23450299 91-11-24662851 rajeev@iifcl.in

अनुलग्‍नक 1

आईआईएफसीएल के नियमित अधिकारी

क्रमांक संख्या नाम (श्री/श्रीमति/डॉ) पद टिप्पणियां
1 राजीव मुखीजा मुख्य महाप्रबंधक  
2 सुबोध शर्मा मुख्य महाप्रबंधक  
3 राकेश कुमार मुख्य महाप्रबंधक आईआईएफसी (यूके) लिमिटेड में प्रतिनियुक्ति पर
4 अश्वनी कुमार अग्रवाल मुख्य महाप्रबंधक  
5 गौरव कुमार मुख्य महाप्रबंधक  
6 श्याम शरण गर्ग महाप्रबंधक  
7 संजीव कुमार महाप्रबंधक  
8 टी हरी कृष्णन महाप्रबंधक  
9 सुमेर सिंह महाप्रबंधक  
10 विशाल राठौर महाप्रबंधक  
11 राजीव कुमार गुप्ता महाप्रबंधक  
12 विवेक राजावत महाप्रबंधक  
13 कृपासिन्धु गुरु उप महाप्रबंधक  
14 संजय कुमार उप महाप्रबंधक  
15 मंजरी मिश्रा उप महाप्रबंधक आईआईएफसीएल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड में प्रतिनियुक्ति पर
16 अमिताभ मुकुन्द उप महाप्रबंधक 
17 आशुतोष जायसवाल उप महाप्रबंधक 
18 तारिक अंजुम उप महाप्रबंधक  
19 सुधीर कुमार उप महाप्रबंधक  
20 रुचि मलिक उप महाप्रबंधक  
21 विनीता श्रीवास्तव उप महाप्रबंधक 
22 रूपेश कुमार उप महाप्रबंधक  
23 मयंक कलसन उप महाप्रबंधक  
24 कृष्ण चैतन्य झा उप महाप्रबंधक 
25 सोनल गुटगुटिया उप महाप्रबंधक 
26 ज्वंगलरी बसुमतरी सहायक महाप्रबंधक 
27 सोनी सहायक महाप्रबंधक 
28 रामेश्वरी सहायक महाप्रबंधक आईआईएफसी (यूके) लिमिटेड में प्रतिनियुक्ति पर
29 राघव अग्रवाल सहायक महाप्रबंधक  
30 पंकज यादव सहायक महाप्रबंधक  
31 चंचल रहेजा सहायक महाप्रबंधक  
32 शिवानी मिश्रा भारद्वाज सहायक महाप्रबंधक  
33 अजय सिंह सहायक महाप्रबंधक  
34 संजय मंगतानी सहायक महाप्रबंधक  
35 ज्योति ग्रोवर सहायक महाप्रबंधक  
36 पंकज कुमार बंसल सहायक महाप्रबंधक  
37 उदय सिंह नागपाल सहायक महाप्रबंधक  
38 अजय प्रताप सिंह सहायक महाप्रबंधक  
39 हितेश यादव सहायक महाप्रबंधक  
40 अभिरूप सिंह सहायक महाप्रबंधक  
41 नेहा शर्मा सहायक महाप्रबंधक  
42 शुभाशीष गिरि सहायक महाप्रबंधक  
43 इन्दु मल्होत्रा सहायक महाप्रबंधक  
44 निखिलेश कुमार चेलानी सहायक महाप्रबंधक  
45 सोनू शर्मा सहायक महाप्रबंधक  
46 शिखा बजाज सहायक महाप्रबंधक  
47 सुमन रूहल सहायक महाप्रबंधक  
48 जतिन कुमार सहायक महाप्रबंधक  
49 शैलेश यादव सहायक महाप्रबंधक  
50 ईशांत अग्रवाल सहायक महाप्रबंधक  
51 अंकिता गुप्ता सहायक महाप्रबंधक  
52 सी शैला सहायक महाप्रबंधक  
53 राधिका श्रीवास्तव सहायक महाप्रबंधक  
54 सुरेन्द्र यादव सहायक महाप्रबंधक  
55 सर्वेश सुमन प्रबन्धक  
56 ईशांत कुमार वर्मा प्रबन्धक  
57 अमित कुमार प्रबन्धक  
58 श्रुति कंसल प्रबन्धक  
59 सलोनी मल्होत्रा प्रबन्धक  
60 अक्षय ढ़डढा प्रबन्धक  
61 टी आर मुकुंदाराजन प्रबन्धक  
62 पंकज सिंह प्रबन्धक  
63 मनीष गुप्ता प्रबन्धक  
64 संजय पांडे प्रबन्धक  
65 अपूर्व सक्सेना प्रबन्धक  
66 पवन कुमारी प्रबन्धक  
67 अभिषेक वर्मा प्रबन्धक आईआईएफसी (यूके) लिमिटेड में प्रतिनियुक्ति पर
68 अर्पित जैन प्रबन्धक  
69 विनोद कुमार भाटी प्रबन्धक  
70 प्रियारंजन प्रबन्धक 
71 सूर्यमणि यादव प्रबन्धक  
72 विभोर गर्ग प्रबन्धक  
73 पंकज मेहरा प्रबन्धक  
74 अनुज सिन्हा प्रबन्धक  
75 निशांत बिंदल  उप प्रबन्धक  
76 रीमा  उप प्रबन्धक  
77 करण गुलाटी  उप प्रबन्धक  
78 अनिमेष श्रीवास्तव  उप प्रबन्धक  
79 रवि कुमार मीना  उप प्रबन्धक  
80 रवि चौहान उप प्रबन्धक  
81 प्रयास कुमार  उप प्रबन्धक  
82 अनुपम त्रिपाठी  उप प्रबन्धक  
83 लिपक्षी कपूर  उप प्रबन्धक  
84 ज्ञानेश्वर सुनिलराव फड़
उप प्रबन्धक  
85 पलक सिंह उप  प्रबन्धक  
86 अनु शाह सहायक प्रबन्धक  
87 अदित्य सक्सेना  सहायक प्रबन्धक  
88 दीपाली  सहायक प्रबन्धक 
89 मंजीत सिंह सैनी  उप प्रबन्धक  
90 आदित्य राज शर्मा  सहायक प्रबन्धक  
91 अंकित पांडे  सहायक प्रबन्धक  
92 आशीष गर्ग  सहायक प्रबन्धक  
93 सागरिका रॉय  सहायक प्रबन्धक  
94 यश शर्मा  सहायक प्रबन्धक 
95 वत्सल मेहरा  सहायक प्रबन्धक  
96 चिराग अरोड़ा  सहायक प्रबन्धक  
97 अंकुश कुमार  सहायक प्रबन्धक  
98 सयान बैद्य  सहायक प्रबन्धक  
99 तनवि गजानन्द सत्तावन  सहायक प्रबन्धक 
100 महक दीप कौर  सहायक प्रबन्धक  
101 आदित्य प्रकाश  सहायक प्रबन्धक 
102 ऋषि सी परमार  सहायक प्रबन्धक 
103 चरण एनआरएसपी काशी  सहायक प्रबन्धक 
104 शोभित मौर्य  सहायक प्रबन्धक 
105 मोहन कुमार सेलप्पन  सहायक प्रबन्धक 
106 ध्रुव्वुरु श्रीकांत रेड्डी  सहायक प्रबन्धक 
107 धरम वीर कासनिया  सहायक प्रबन्धक 
108 हर्ष वर्धन मांदलिया  सहायक प्रबन्धक 
109 साहिल यादव  सहायक प्रबन्धक 
110 श्री राम पी बी  सहायक प्रबन्धक 
111 नीतीश कुमार गुप्ता  सहायक प्रबन्धक 
112 राकेश मीना  सहायक प्रबन्धक 
113 गोविंद शर्मा कार्यालय सहायक  

आईआईएफसीएल में अनुबंध आधार पर अधिकारी

क्रमांक संख्या नाम (श्री/श्रीमति ) पद टिप्पणी
1 किशोर नामदेव कुंभारे मुख्य जोखिम अधिकारी अनुबंध पर
2 राज कुमार रलहान मुख्य ऋण अधिकारी अनुबंध पर
3 रुचि सिंघल महाप्रबंधक अनुबंध पर
4 शुभाशिष धल महाप्रबंधक अनुबंध पर
5 पंकज उप महाप्रबंधक अनुबंध पर
6 आदित्य तनेजा उप महाप्रबंधक अनुबंध पर
7 संतोष कुमार जीडीगुंटा सहायक महाप्रबंधक अनुबंध पर
8 साकेत कृष्ण सागर प्रबन्धक अनुबंध पर

आईआईएफसीएल में प्रतिनियुक्ति पर अधिकारी

क्रमांक संख्या नाम (श्री/श्रीमति ) पद
1मोहिता बाजपेयी
सहायक महाप्रबंधक
2दीप्ति झा विश्लेषक

अनुलग्‍नक II

क्र. सं. ग्रेड पदनाम वर्तमान वेतनमान (राशि रूपये में)
(i) ग्रेड ए उप/ सहायक प्रबन्धक 44500 - 2500 (4) - 54500 -2850 (7) - 74450 - EB -2850 (4) - 85850 - 3300 (1) - 89150 (17 वर्ष )
(ii) ग्रेड बी प्रबन्धक 55200 - 2850 (9) - 80850 - EB - 2850 (2) -86550 - 3300 (4) - 99750 (16 वर्ष)
(iii) ग्रेड सी सहायक महाप्रबन्धक 77950 - 2850 (3) - 86500 - 3100 (2) - 92700 - 3300 (4) - 105900 - EB -3300 (2) - 112500 - 3550 (1) - 116050 (13 वर्ष )
(iv) ग्रेड डी उप महाप्रबन्धक 110050 - 3550 (2) - 117150 - 3700 (5) - 135650 - 3900 (1) -139550 (9 वर्ष)
(v) ग्रेड ई महाप्रबन्धक 117150 - 3700 (1) - 120850 - 3900 (2) - 128650 - 4100 (3) - 140950 - 5000 (5) - 165950 (12 वर्ष)
(vi) ग्रेड एफ मुख्य महाप्रबन्धक 165900 - 5000 (4) - 185900 (5 वर्ष)