IIFCL

IIFCL

IIFCL

IIFCL

IIFCL

निजता नीति

निजता नीति

आईआईएफसीएल की वेबसाइट भ्रमण तथा हमारी गोपनीयता पर पुनर्विचार के लिए धन्यवाद |

हम आपके वेबसाइट भ्रमण करने पर कोई व्यक्तिगत सूचना जैसे नाम व पता संगृहीत नहीं करते हैं| यदि आप हमें वह सूचना प्रदान करना चाहते हैं, तो इसका उपयोग केवल सूचना के लिए किये गए आपके आग्रह को पूरा करने के लिए किया जाता है|

हम आपके भ्रमण करने के समय कुछ तकनीकी सूचना संगृहीत करते हैं जिससे की आपका भ्रमण सरल हो| निम्नलिखित खंड आपके वेबसाइट भ्रमण करते समय यह व्याख्या करता है की तकनीकी सूचना को कैसे ग्रहण तथा एकत्रित करते हैं|

स्वचलित रूप से एकत्रित तथा संगृहीत सूचना

जब आप ब्राउज़ करते हैं, पेजेज़ पढ़ते हैं, या इस वेबसाइट पर सूचना डाउनलोड करते हैं, हम स्वचलित रूप से आपके भ्रमण के बारे में निश्चित तकनीकी सूचना एकत्रित तथा संग्रहित करते हैं| यह सूचना कभी नहीं बतलाती है की आप कौन हैं| आपके भ्रमण के बारे में हम जो सूचना एकत्रित तथा संग्रहित करते हैं, वे निम्नलिखित दर्शायें गए हैं:

  1. आपके सेवा प्रदानकर्ता का इन्टरनेट डोमेन ( उदहारण, mtnl.net.in ) तथा आई.पी एड्रेस (आई.पी एड्रेस एक ऐसी संख्या है जो आपके कंप्यूटर में स्वचलित रूप से उल्लेखित होते हैं जब भी आप वेब सर्फ़ कर रहे होते हैं ) जिससे की आप हमारे वेबसाइट तक पहुँचते हैं|
  2. हमारे साईट तक पहुँचने के लिए ब्राउज़र के प्रकार ( जैसे फायरफोक्स, नेटस्केप, या इन्टरनेट एक्स्प्लोरर ) तथा ऑपरेटिंग सिस्टम ( विंडोज, लाईनक्स ) का उपयोग|
  3. तिथि तथा समय जब आपने हमारी साईट भ्रमण की|
  4. पेजेज़/यू.आर.एल जिस पर आपने भ्रमण किया तथा
  5. यदि आप इस वेबसाइट पर किसी अन्य साईट द्वारा पहुंचते हैं, तो सम्बंधित वेबसाइट का पता|

इस सूचना का उपयोग केवल आपके प्रति इस साईट की उपयोगिता को बढाने में हमारी सहायता के लिए है| इस आंकड़े से, हमें हमारी साईट पर भ्रमंकर्ताओं के संख्या की जानकारी मिलती है तथा यह ज्ञात होता है की उनके द्वारा कौन सी तकनीक उपयोग में लाई गई है| हम किसी व्यक्तिगत या उनके भ्रमण के बारे में सूचना एकत्रित नहीं करते हैं|

कुकीज

जब आप किसी वेबसाइट पर भ्रमण करते हैं, तब वे सॉफ्टवेर के छोटे टुकड़ों को कंप्यूटर/ब्राउजिंग डीवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं जिन्हें कुकीज कहा जाता है| कुछ कुकीज व्यक्तिगत सूचनाएँ भी संग्रहित करती हैं जिससे की वे आपके कंप्यूटर को भविष्य में पहचान सकें| हम केवल नॉन – पर्सिसटेंट कुकीज या पर-सेशन कुकीज का प्रयोग करते हैं|

पर-सेशन कुकीज तकनीकी उद्देश्यों को पुरा करते हैं, जैसे की इस वेबसाइट के द्वारा सरल पहुँच प्रदान करना| ये कुकीज उपयोगकर्ताओं के व्यक्तिगत सूचना का संग्रह नहीं करते हैं और जैसे ही आप वेबसाइट को छोड़ते हैं वे मिटा दिए जाते हैं| ये कुकीज स्थायी रूप से आंकड़ों को रिकॉर्ड नहीं करते हैं और वे आपके कंप्यूटर के हार्ड-ड्राइव में संग्रहित नहीं होते हैं| कुकीज केवल मेमोरी में जमा होते हैं तथा केवल सक्रिय ब्राउज़र सेशन में उपलब्ध होते हैं| पुनः, आपके द्वारा ब्राउज़र के बंद किये जाने पर कुकीज अदृश्य हो जाते हैं|

यदि आप हमें व्यक्तिगत सूचना भेजते हैं

हम आपको प्रतिक्रिया ( उदाहरण के लिए, आपके प्रश्नों का उत्तर देने या आपके द्वारा चुने गए हस्ताक्षर को प्रदान करने के लिए) देने के अलावा और किसी उद्देश्य के लिए व्यक्तिगत सूचना संग्रहित नहीं करते हैं| यदि आप हमें अपनी व्यक्तिगत सूचना देना चाहते हैं-जैसे एक संपर्क करें आवेदन पत्र भरना, एक ई-मेल एड्रेस या पोस्टल एड्रेस के साथ, और वेबसाइट की सहायता से इसे जमा करते हैं, तो हम उस सूचना का उपयोग आपके सन्देश का उत्तर देने में करते हैं, तथा आपके द्वारा आग्रह की गई सूचना को प्राप्त करने में आपकी सहायता कर सकते हैं| हम आपके द्वारा दी गई सूचना को किसी अन्य सरकारी एजेंसी से बांटते हैं यदि आपका सम्बन्ध उस एजेंसी से है या क़ानून के द्वारा आवश्यक है|

हमारी वेबसाइट वाणिज्यिक विक्रेता के लिए कभी सूचना संग्रह नहीं करती है या व्यक्तिगत रूप-रेखा नहीं बनाती है| जबकि आपको हमारे पास आनेवाली किसी प्रश्न या टिपण्णी के लिए अवश्य एक ए-मेल एड्रेस प्रदान करना चाहिए, हम आपको यह सलाह देते हैं की आप कोई व्यक्तिगत सूचना नहीं शामिल करें|

साईट सुरक्षा

साईट सिक्योरिटी उद्देश्यों के लिए तथा यह सुनिश्चित करने के लिए की सेवाएँ सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध रहें, यह सरकारी कंप्यूटर प्रणाली नेटवर्क ट्राफिक को माँनिटर करके सूचना के अनाधिकृत प्रयासों से अपलोड या बदलाव को, या अन्य हुई हानि को पहचानने के लिए वाणिज्यिक सोफ्टवेयर प्रोग्राम का उपयोग करती है|

अधिकृत कानून बाध्यता जांच को छोड़ के, व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं या उनके उपयोगी आदतों को पहचानने का अन्य प्रयास नहीं किया गया| रॉ डाटा लॉग्स का उपयोग किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं किया जाता है तथा नियमित रूप से हटाये जाने के लिए अनुसूचित होते हैं|

इस सेवा पर सूचना को अपलोड या बदलने का अनाधिकृत प्रयास सख्ती से निषेध है और भारतीय आई.टी एक्ट के अंतर्गत दंडनीय हो सकता है|